बांधवगढ़ में भालुओं का पारिवारिक पिकनिक! पर्यटक बोले ऐसा नजारा पहली बार देखा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस बार भालू फैमिली ने पर्यटकों का दिल जीत लिया। ताला जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक नहीं बल्कि पूरी भालू फैमिली को साथ घूमते देखा। नर, मादा और उनके दो छोटे बच्चों का यह दुर्लभ नजारा देख सभी रोमांचित हो उठे।
बताया जा रहा है कि भालुओं का यह परिवार ताला जोन के नाली घाट क्षेत्र में दिखाई दिया। पहले मादा भालू झाड़ियों से बाहर निकली, कुछ ही पलों बाद नर भालू और पीछे-पीछे दो नन्हे शावक भी आ गए। परिवार को एक साथ देखकर सफारी वाहन में सवार पर्यटक उत्साह से झूम उठे। कई लोगों ने अपने कैमरे में यह खूबसूरत पल कैद किया।
वन विभाग के मुताबिक, इस जोन में भालुओं की सक्रियता इन दिनों बढ़ी है। बारिश के बाद इलाके में कीड़े-मकोड़ों और फलदार झाड़ियों की भरमार होने से यह उनके लिए आदर्श स्थान बन गया है। भालू आम तौर पर दिन में कम दिखते हैं, लेकिन इस बार पूरे परिवार का एक साथ दिखना बेहद खास माना जा रहा है।
पर्यटकों ने कहा कि बांधवगढ़ में जहां हर कोई बाघ देखने आता है, वहां भालू परिवार का यह दृश्य किसी बोनस जैसा था। यह नजारा न केवल रोमांचक बल्कि दिल छू लेने वाला भी था।
