Sidhi में धान मिजाई के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, एक गंभीर
Sidhi जिले में धान मिजाई के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रविवार देर रात हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल पैदा कर दिया। धान मिजाई के लिए जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उस पर बैठे दो मासूम किशोर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।
कहाँ और कब हुआ हादसा?
यह हादसा Sidhi जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सिहावल के ग्राम चितवरिया नंबर 3 में 9 नवंबर 2025 की देर रात 11 से 12 बजे के बीच हुआ। बताया जाता है कि गांव में धान की मिजाई के लिए ट्रैक्टर-थ्रेशर मशीन ले जाई जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे चार किशोर इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से दो बाल-बाल बच गए, लेकिन दो गंभीर रूप से दब गए।
मृतक व घायल की पहचान
मृतक किशोर की पहचान अनीश पटेल (पिता–अवधेश पटेल), उम्र 16 वर्ष निवासी चितवरिया नंबर 3 के रूप में हुई है। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घायल बच्चे की पहचान अजय पटेल (पिता–बंश बहोर), उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और जिला चिकित्सालय सीधी में उसका उपचार जारी है।
क्षेत्र में मातम, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस एवं पंचायत को सूचना दी। सूचना पर पूर्व सरपंच रामविलास पटेल एवं ग्राम रोजगार सहायक संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया तथा शव को सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
