विद्यार्थियों में जागी संवैधानिक चेतना, स्कूल में आयोजन हुआ विशेष
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
प्रकाश नगर बिरसिंहपुर पाली स्थित विद्या भारती CBSE स्कूल में संविधान दिवस बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में ज्ञान और राष्ट्रभक्ति से भरा माहौल रहा। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के महत्व को रेखांकित कर की गई, जिसके बाद छात्रों के बीच प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संविधान से जुड़े विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गए। बच्चों ने पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लिया। सही उत्तर देने वाले छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह के साथ-साथ संविधान के प्रति समझ भी और बढ़ी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमरिया जिला जेल अधीक्षक तथा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कल्याण सचिव श्री देवेंद्र कुमार सारस रहे। उन्होंने छात्रों को संविधान की आत्मा समझाते हुए बताया कि नागरिक होने के नाते हमारे अधिकारों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कर्तव्य भी हैं। उन्होंने कहा कि संविधान केवल किताब नहीं बल्कि देश की दिशा और व्यवस्था का आधार है, जिसे जानना हर छात्र का दायित्व है।
विशेष अतिथि के रूप में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन उमरिया की महिला संरक्षण प्रमुख श्रीमती माधवी सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों के बीच मूल अधिकारों और मानवाधिकारों के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक तभी बन सकते हैं जब हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझकर उनका पालन करें।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार द्विवेदी, श्री दयानंद शर्मा तथा सांस्कृतिक प्रमुख श्रीमती कीर्ति मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की सोच व्यापक होती है और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ मजबूत होती है। स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
अंत में सामूहिक संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय के छात्र–छात्राओं, शिक्षकों एवं दीदी बहनों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। संविधान दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश की लोकतांत्रिक भावना को करीब से समझने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
