संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने कुसमी थाना पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों तथा विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिस स्टाफ को रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने, लंबित मामलों में शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा थाना संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
*रेत चोरी की शिकायतों पर सख्ती*
Sidhi news:क्षेत्र में लगातार मिल रही रेत चोरी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने गोतरा और निधपुरी नदी तट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने पाया कि नदी तट तक जाने वाला मार्ग पहले से ही अवरुद्ध किया गया है। एसपी कोरी ने इस संदर्भ में उपस्थित थाना प्रभारी मड़वास भूपेश बैस और थाना प्रभारी कुसमी अरुणा द्विवेदी को रेत परिवहन की गतिविधियों पर गंभीरता से निगरानी रखने और अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
*क्षेत्र की गतिविधियों का लिया जायजा*
Sidhi news: निरीक्षण के बाद एसपी संतोष कोरी ने कुसमी के मुख्य चौक पर रुककर क्षेत्र की सामान्य गतिविधियों का भी जायजा लिया। इस दौरान कुसमी थाना प्रभारी ने उन्हें क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में संतोषजनक जानकारी प्रदान की।
एसपी के निरीक्षण के दौरान दोनों थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सजगता और सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।
