बिरसिंहपुर पाली स्टेशन पर बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव की मांग तेज
बिरसिंहपुर पाली
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) मध्य प्रदेश ने बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हर्ष अवधिया ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर जोन को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस (15231/15232) का इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं है, जबकि प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोगों, मरीजों और स्थानीय नागरिकों को शहडोल, उमरिया और अन्य प्रमुख शहरों तक पहुंचने के लिए इसी रूट पर निर्भर रहना पड़ता है। सीधी रेल सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च का सामना करना पड़ता है।
हर्ष अवधिया ने उम्मीद जताई कि रेलवे प्रशासन मांग की गंभीरता को समझते हुए जल्द निर्णय लेगा, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर और सुगम रेल सुविधा उपलब्ध हो सके।
