वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बाघ के अंगों के साथ नाबालिग पकड़ा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के धमोखर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बाघ के दांत और नाखून के अवैध सौदे की योजना बना रहे एक नाबालिग को हिरासत में लिया। कार्रवाई तब हुई जब विभाग को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि रायपुर चौराहे के आसपास एक युवक अवैध वन्यजीव अंग बेचने की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलते ही चेचारिया बीट के डिप्टी रेंजर उमेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर संदिग्ध लड़के को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से बाघ का एक दांत और एक नाखून बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही दस्तावेजों की जांच की, जिसमें आधार कार्ड के अनुसार वह किशोर नाबालिग निकला।
नाबालिग की पुष्टि होने पर डिप्टी रेंजर वर्मा ने धमोखर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया और आवश्यक प्रक्रिया के तहत किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया। अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि अवैध अंग नाबालिग तक कैसे पहुंचे और क्या उसके पीछे कोई सक्रिय तस्करी नेटवर्क है।
वन विभाग का मानना है कि बाघ के अंगों की तस्करी एक गंभीर अपराध है और कई बार तस्कर नाबालिगों को लालच देकर ऐसे काम में शामिल करते हैं। इसलिए जांच टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस किशोर को यह सामान कहां से मिला और उसे किसके निर्देश पर बेचा जाना था।
धमोखर रेंज में वन्यजीव अपराध पर लगाम लगाने के लिए विभाग लगातार क्षेत्र की निगरानी बढ़ा रहा है। मुखबिरों के नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी समय पर मिल सके। बरामद अंगों को सुरक्षित रखा गया है और उनकी परीक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वन विभाग ने कहा है कि नाबालिग के मामले में जुवेनाइल न्याय अधिनियम के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। जांच पूरी होने तक किशोर को बाल संरक्षण प्रावधानों के तहत रखा जाएगा। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
