देर रात की सैर बनी काल, उमरिया में कार पलटने से तीन दोस्तों की मौत
उमरिया तपस गुप्ता
जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास रात करीब एक बजे हुआ। तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक बेकाबू होकर सड़क से लगभग तीस मीटर नीचे पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक की ओर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच दोस्त सवार थे। सभी लोग एक दावत में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन घर जाने के बजाय ताला की ओर घूमने निकल पड़े। रास्ते में खैरा मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए नीचे जा गिरी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में जिन तीन युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान रेहान अंसारी (17 वर्ष) पिता वकील अंसारी, निवासी कैम्प उमरिया, सलमान खान (23 वर्ष) पिता रहमान, निवासी नौरोजाबाद और इमरान (18 वर्ष) पिता इंतिहान, निवासी बड़ेरी के रूप में हुई है। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल बन गया।
वहीं, हादसे में घायल फैज और शाहिद का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रहना हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
बताया गया है कि सभी युवक वाहन मैकेनिक का काम सीख रहे थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे। इस अचानक हुई दुर्घटना ने न सिर्फ तीन परिवारों के चिराग बुझा दिए, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
