किसान से मारपीट के मामले में सख्त रुख,वेयरहाउस संचालक पर एफआईआर के निर्देश, उपार्जन व्यवस्था में होगा बदलाव
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले में किसान के साथ मारपीट के मामले को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने गंभीरता से लिया है। वेयरहाउस संचालक कर्ण सिंह द्वारा किसान के साथ की गई मारपीट के आरोपों के बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। प्रशासन का कहना है कि किसानों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदाम में उपज जमा कराने पहुंचे किसान के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि मामले में कानूनी प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए।
कलेक्टर ने केवल कार्रवाई तक ही सीमित न रहते हुए उपार्जन व्यवस्था में सुधार के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित गोदाम स्तरीय केंद्र को अब जिला उपार्जन केंद्र समिति के अंतर्गत लाया जाएगा और उसे समिति स्तरीय केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। इस बदलाव का उद्देश्य यह है कि उपार्जन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासन का मानना है कि समिति स्तर पर संचालन होने से निगरानी बेहतर होगी और मनमानी की शिकायतों पर रोक लगेगी। खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि नए प्रबंध के तहत कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए और किसानों से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने साफ शब्दों में कहा है कि किसान जिले की प्राथमिकता हैं। उनके सम्मान और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अनियमितता या दुर्व्यवहार हो, तो तुरंत संबंधित विभाग या जिला प्रशासन को सूचना दें।
