लोको पायलट पद पर इमरोज़ कादरी का चयन, लांजी के लिए गर्व का क्षण
सैयद शुयेब अली
लांजी नगर के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि नगर के होनहार युवा इमरोज़ कादरी का चयन लोको पायलट पद के लिए हुआ है। इमरोज़ कादरी, लांजी निवासी सफीक कादरी के छोटे पुत्र हैं। उनकी माता एक शिक्षिका हैं, जबकि उनके बड़े भाई शाहबाज कादरी लांजी में वकालत करते हैं।
इमरोज़ की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल उनके परिवारजन बल्कि मित्रों और क्षेत्रवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाइयों का तांता लग गया है।
प्रतिभाओं का गढ़ है लांजी क्षेत्र
लांजी क्षेत्र ने समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इमरोज़ कादरी का चयन इस बात का प्रमाण है कि लांजी में होनहार युवाओं की कोई कमी नहीं है।
मुस्लिम समाज के लिए भी विशेष उपलब्धि
इमरोज़ कादरी लांजी नगर के मुस्लिम समाज से चयनित होने वाले पहले लोको पायलट हैं, जिससे संपूर्ण मुस्लिम समाज में भी विशेष हर्ष और गौरव का माहौल है।
शिक्षा और मेहनत की मिसाल
इमरोज़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फरहान इंग्लिश स्कूल, लांजी से प्राप्त की। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और कठिन परिश्रम, अनुशासन व लगन के बल पर यह सफलता हासिल की।
अपनी सफलता का श्रेय देते हुए इमरोज़ कादरी ने कहा कि वे इसे अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को समर्पित करते हैं। उनका मानना है कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
क्षेत्रवासियों ने इमरोज़ कादरी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
