एनएच-43 किनारे स्पा सेंटर को लेकर शिकायत, अवैध गतिविधियों का आरोप
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
धार्मिक नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले बिरसिंहपुर पाली में एनएच-43 सड़क किनारे स्थित रामपुर शुक्ला कॉम्प्लेक्स में संचालित स्पा एवं सैलून सेंटर को लेकर विवाद सामने आया है। स्थानीय निवासी राजेश पाण्डेय ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बिरसिंहपुर पाली को लिखित शिकायत सौंपते हुए स्पा एवं सैलून की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित होने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि बिरसिंहपुर पाली धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आम नागरिक आते-जाते हैं। ऐसे में एनएच-43 जैसे व्यस्त मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स में कथित रूप से आपत्तिजनक गतिविधियों की खबरें सामने आना क्षेत्र की सामाजिक मर्यादा और धार्मिक छवि के लिए घातक है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों में असंतोष और भय का माहौल बन रहा है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।
राजेश पाण्डेय ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो धार्मिक नगरी की छवि धूमिल होगी और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा। शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम पाली, कलेक्टर उमरिया और पुलिस अधीक्षक उमरिया को भी भेजी गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर स्पा एवं सैलून सेंटर के मैनेजर चंदन मिश्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। फोन पर बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके सेंटर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित नहीं होती हैं। उनका कहना है कि यह सेंटर हाल ही में शुरू हुआ है और कुछ लोग बिना कारण अफवाह फैला रहे हैं। चंदन मिश्रा के अनुसार स्पा एवं सैलून पूरी तरह नियमों के तहत संचालित है और यहां किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नहीं होती।
फिलहाल मामला प्रशासन के संज्ञान में है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन जांच के बाद क्या कदम उठाता है और आरोप सही पाए जाते हैं या इन्हें महज अफवाह मानकर खारिज किया जाता है। क्षेत्रवासियों की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
