भड़ारी नदी किनारे बाघ का हमला, 25 वर्षीय युवक घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मानपुर बफर क्षेत्र में बाघ के हमले की घटना सामने आई है। सिगुड़ी और पटेहरा गांव के बीच भड़ारी नदी के पास एक युवक पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान भैयालाल कुशवाहा पिता राममणि कुशवाहा, उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक किसी काम से नदी की ओर गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे बाघ जंगल की ओर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उपचार जारी है।
वन विभाग ने घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी और जंगल से सटे इलाकों में अकेले न जाने की सलाह दी गई है। बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभागीय अमला लगातार निगरानी कर रहा है।
