नाबालिग से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी, कोतवाली थाना क्षेत्र में आरोपी फरार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 23 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय आरोपी ने उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के दौरान आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह भयभीत हो गई। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई।
शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 553/25 दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 65(1), 351(3) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच आक्रोश और चिंता का माहौल देखा गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल परीक्षण और आवश्यक बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषी को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी।
