दुकान प्रमोशन के लिए युवक ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के सज्जन उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने रेलवे स्टेशन रोड पर एक युवक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक इलेक्ट्रिक रिक्शा के ऊपर खड़ा होकर स्टंट करता है और अचानक सड़क पर कूद जाता है।
जानकारी के अनुसार, यह स्टंट शहर में एक मोबाइल दुकान के प्रचार के लिए करवाया गया था। दुकानदार ने युवकों से यह खतरनाक खेल करवाकर अपनी दुकान का वीडियो बनाने को कहा। स्टंट के दौरान न तो किसी सुरक्षा का ध्यान रखा गया और न ही आसपास के यातायात का, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया।


रेलवे स्टेशन रोड उमरिया की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। यहां दिनभर वाहन और लोग चलते रहते हैं। इस तरह का स्टंट किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता था। सौभाग्य से, इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे युवाओं के लिए गलत संदेश देने वाला बताया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस पर यातायात प्रभारी चंद्रकांत तिवारी ने कहा कि नगर में संचालित एक मोबाइल दुकानदार ने अपने दुकान के प्रचार के लिए युवकों से यह स्टंट करवाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर उस पर भी नियमानुसार कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन ने यह भी कहा कि सड़क पर किसी भी तरह का स्टंट करना कानून के खिलाफ है। भविष्य में किसी भी लापरवाही से बचने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क पर लोगों की जान को खतरा न हो।
यह घटना शहर में चेतावनी का संदेश देती है कि किसी भी तरह का प्रचार या मनोरंजन कानून और सुरक्षा के नियमों के साथ ही किया जाना चाहिए।
