रेलवे यार्ड में सर्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, पीछे लुढ़कीं बोगियां, तीन मजदूर घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे यार्ड में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की सर्टिंग के दौरान कुछ बोगियां अचानक पीछे की ओर लुढ़क गईं। इस हादसे में चावल की लोडिंग कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चावल की खेप लेकर बोगियों तक पहुंचा ट्रक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड में मालगाड़ी की बोगियों को अलग-अलग पटरियों पर लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान तकनीकी खराबी या लापरवाही के चलते कुछ बोगियां अनियंत्रित होकर पीछे की ओर सरक गईं। उस वक्त मजदूर बोगियों में चावल की बोरियां लोड कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना से वे संभल नहीं सके और बोगियों की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और कर्मचारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीनों मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
इस दुर्घटना में चावल की खेप लेकर यार्ड के भीतर गया ट्रक भी बोगियों की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का अगला हिस्सा टूटने से लोडिंग कार्य कुछ समय के लिए बाधित रहा। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सर्टिंग का काम रोक दिया और हालात का जायजा लिया।
सूचना मिलते ही रेलवे जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। जीआरपी यह पता लगाने में जुटी है कि बोगियां पीछे कैसे खिसकीं, क्या ब्रेक सिस्टम में कोई तकनीकी कमी थी या सर्टिंग के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया। रेलवे यार्ड में मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है।
रविवार को हुए इस हादसे ने रेलवे यार्ड में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होता, तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
