कृषकों तक योजनाओं की सीधी पहुंच का प्रयास, पाली से कृषि रथ को हरी झंडी
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पाली विकासखंड में कृषकों को सरकारी योजनाओं, नवीन कृषि तकनीकों और कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद कार्यालय पाली से कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनपद सदस्य धूप सिंह, पुष्पलता सिंह, जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड पाली सूरज सिंह आर्मो, आत्मा परियोजना से दीपक पटेल ने संयुक्त रूप से कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों तक सीधे पहुंच बनाकर उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण, उन्नत खेती, मृदा स्वास्थ्य, फसल बीमा और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों की जानकारी देना है।

कृषि रथ विकासखंड के सभी ग्रामपंचात में भ्रमण करेगा और किसानों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से जागरूक करेगा। इसके माध्यम से किसानों को यह बताया जाएगा कि वे किस प्रकार कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि कृषक कल्याण वर्ष के तहत प्रशिक्षण शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और क्षेत्रीय भ्रमण आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सभी कृषि विस्तार अधिकारी शांति सिंह, शिवकली सिंह, प्रिया सिंह, रानू गुप्ता, संगम गुर्जर, राजकुमार आर्य, कृष्णा परस्ते सहित कृषि सखियां उपस्थित रहीं। सभी अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे कृषि रथ से मिलने वाली जानकारी को गंभीरता से अपनाएं और विभागीय योजनाओं का लाभ लें।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य किसान को आत्मनिर्भर बनाना है। कृषक कल्याण वर्ष के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान, तकनीकी मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह पहल किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी और पाली विकासखंड में कृषि विकास को नई दिशा देगी।
