बारामती विमान हादसा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार सहित 5 की दर्दनाक मौत — प्लेन क्रैश की पूरी घटना
बारामती (पुणे) — मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनीति नेता अजीत पवार के निजी विमान के क्रैश होने से राज्य और देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। विपक्ष-सेवराजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले अजीत पवार बारामती जाने के दौरान विमान हादसे में मृत घोषित किये गये हैं। दुर्घटना में उनके साथ विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गयी है।
आज सुबह लगभग 08:30 बजे वह मुंबई से चार्टर्ड निजी विमान से बारामती की ओर प्रस्थान कर रहे थे, जहाँ उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेना था। विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और रनवे के पास ही क्रैश-लैंड हुआ। दुर्घटना के तत्क्षण विमान में आग लग गयी और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
स्थानीय अधिकारियों तथा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में अजीत पवार सहित पांच लोग सवार थे — जिनमें दो पायलट और तीन अन्य सदस्य शामिल थे। सभी की घायल अवस्था में अस्पताल भेजने से पहले ही मौत हो गयी। यह हादसा इतना भयानक था कि खून-खराबा देखने को मिला और आसपास के वाशिंदों तथा बचाव दलों को धुएँ से भरे मलबे के बीच कार्य करना पड़ा।
दुर्घटना के बाद बारामती विमान हादसे के दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मलबा बिखरा पड़ा और धुआँ उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह क्रैश लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ प्रतीत होता है, परन्तु जांच अभी जारी है।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, अग्निशमन दल और आपात सेवाएं तुरंत मौके पर पहुँचीं, लेकिन तब तक विमान में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि हवाई ट्रैफिक और सुरक्षा कड़ी जांच का हिस्सा बनेगी।
अजीत पवार का निधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय से राज्य के महत्वपूर्ण नेतृत्व तथा निर्णय-निर्माण में सक्रिय रहे हैं। उनके निधन से राज्य भर में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर शोक की भावना फैल गयी
