भौतरा के घुटवा टोला में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली के चौरी क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। भौतरा के घुटवा टोला के पास दोपहिया वाहन और छोटा हाथी आमने-सामने भिड़ गए। तेज रफ्तार में हुई इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगलेश सिंह पिता प्रेम सिंह, निवासी चौरी के रूप में हुई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलेश सिंह मौहर टोला बकेली की ओर जा रहे थे जबकि छोटा हाथी वाहन चौरी बाजार की दिशा में आ रहा था। मोड़ के पास अचानक दोनों वाहन आमने-सामने आ पहुंचे और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और सड़क पर जाम लग गया।
सूचना मिलते ही घुनघुटी पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। ASI शैलेन्द्र चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी शिवपाल तोमर और अभिषेक शर्मा ने टीम के साथ पहुंचकर जाम खुलवाने का काम शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों की स्थिति, गति और सड़क की दशा की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
