Umaria News: विशाल कांवड़ यात्रा का होगा भव्य आयोजन, 28 जुलाई को बिरासिनी मंदिर से पंचलेश्वर धाम तक शिवभक्तों का जनसैलाब
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
सावन के पवित्र सोमवार को पाली क्षेत्र एक बार फिर शिवभक्ति में सराबोर होगा। आगामी 28 जुलाई को माँ बिरासिनी सेवा समिति एवं पाली नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा बिरासिनी मंदिर से आरंभ होकर पंचलेश्वर धाम बरबसपुर तक जाएगी।
इस पावन आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आयोजकों ने बताया कि यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण सुबह 9 बजे पाली के सरस्वती स्कूल मैदान में होगा, जिसके पश्चात यात्रा सुबह 10 बजे विधिवत रूप से प्रारंभ की जाएगी।
इस भव्य आयोजन में हजारों शिवभक्त भगवा वस्त्र धारण कर ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ शामिल होंगे। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जलपान साथ ही भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों व ध्वनि उपकरणों से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो जाएगा।
इस कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनें और बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें।
No Comment! Be the first one.