भमरहा गांव में जमीनी विवाद ने ली जान, रॉड-टांगी से हमला कर दी मजदूर की murder, आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भमरहा में जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले में एक व्यक्ति की murder हो गई। मृतक का नाम जगजाहिर साकेत बताया जा रहा है, जो मजदूरी और रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। यह घटना 22 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोग उनके घर में घुस आए और बर्बर तरीके से मारपीट की, जिसमें जगजाहिर साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए।
murder: रविंद्र साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच करीब तीन साल पहले समझौता हो गया था, लेकिन अचानक 22 तारीख को आरोपी उनके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बसंती साकेत और जगजाहिर साकेत दोनों को बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने जगजाहिर के सिर पर टांगी और रॉड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें जिला अस्पताल सीधी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। महिलाओं ने सड़क पर बैठकर बैरिकेडिंग कर ली और चारों ओर से घेरा बनाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के चलते ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
murder: परिजनों की मांग है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मामले में जिन लोगों पर हमले के आरोप लगाए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं -:
- भगवान साकेत पिता दशरथ साकेत
- त्रिलोक साकेत पिता सुखदेव साकेत
- ईश्वर साकेत पिता दशरथ साकेत
- गजेंद्र साकेत पिता दशरथ साकेत
- मोनू साकेत पिता दशरथ साकेत
- प्रदीप साकेत पिता दशरथ साकेत
- संतोष साकेत पिता दशरथ साकेत
- मनोज साकेत पिता दशरथ साकेत
- महेंद्र साकेत पिता दशरथ साकेत
- रामविलास साकेत पिता दशरथ साकेत
- दुर्गा साकेत पिता दशरथ साकेत
- हनुमान साकेत पिता दशरथ साकेत
- शिवकुमार साकेत पिता दशरथ साकेत
- रमाशंकर साकेत पिता दशरथ साकेत
- रामजी साकेत पिता दशरथ साकेत
- अर्जुन साकेत पिता दशरथ साकेत
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
