Sidhi में फिर गूंजा रहस्य का साया,तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव खेत में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप — पुलिस ने की जांच शुरू
Sidhi जिले में एक बार फिर रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पिरोहर गांव का है, जहां 8 अक्टूबर से लापता मधुसूदन सिंह चौहान का शव शुक्रवार देर रात खेत में मिला।
जानकारी के अनुसार, मधुसूदन सिंह 8 अक्टूबर की सुबह घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। परिवारजनों ने कई जगह तलाश की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। तीन दिन की बेचैनी और अनिश्चितता के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने धान के खेत में शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई आकाश सिंह ने बताया कि “8 अक्टूबर को सुबह घर से निकले थे, तब से लापता थे। हमने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब शव मिल गया है तो यह साफ है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। अगर समय पर तलाश की जाती तो शायद मधुसूदन की जान बच जाती।”
