पटाखे के विवाद में कालरी कर्मचारी की मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद एक कालरी कर्मचारी की मौत का कारण बन गया। मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें घायल कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 8 निवासी छठ कुमार साहू (50), जो कुदरी कालरी में कर्मचारी थे, मंगलवार रात ड्यूटी से लौटे थे। मोहल्ले में पटाखे फोड़ने को लेकर उनका पड़ोसी सुशील सोनी से विवाद हो गया। बात बढ़ी तो सुशील सोनी और उसके बेटे रोहित व कृष्ण कुमार ने मिलकर लाठी-डंडों से छठ कुमार की पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल छठ कुमार किसी तरह थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और मोहल्लेवासियों में गुस्सा फैल गया। बुधवार सुबह परिजन शव लेकर नौरोजाबाद थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एस.सी. बोहित ने बताया कि विवाद पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था। घटना के बाद छठ कुमार ने खुद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रात में ही मामला दर्ज किया था। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील सोनी और उसके दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
दीपावली की खुशियों के बीच घटी इस घटना ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इस दर्दनाक हादसे से गुस्से और सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।