खड़े ट्रक से टकराने पर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
शहडोल-उमरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र के मदारी ढाबा के पास हुआ, जहां एक बाइक सवार युवक खड़ी मिनी डग्गी (407 ट्रक) में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही घुनघुटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक युवक घुनघुटी निवासी गोलू उर्फ दिनेश यादव उम्र 26 था, जो दूध बेचने का काम करता था। गुरुवार की शाम वह शहडोल से दूध बेचकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मदारी ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी 407 ट्रक में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घुनघुटी चौकी प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे ।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लापरवाही से खड़े भारी वाहन किस तरह जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग यदि समय रहते ऐसी घटनाओं पर सख्ती नहीं बरते, तो आगे भी निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी।
