भरौला पुलिया पर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत भरौला पुलिया के पास रविवार शाम एक युवक की दर्जनभर युवकों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि करीब 10 से 12 युवक एक युवक को घेरकर लात-घूंसे और डंडों से मार रहे हैं। पीड़ित युवक जमीन पर गिरा हुआ है और लगातार हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं सुनता। मारपीट की यह घटना कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती है, इसके बाद सभी युवक मौके से भाग जाते हैं।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवाद में शामिल युवक ट्रक ड्राइवर और मजदूर बताए जा रहे हैं। पास में ही एक वेयरहाउस है, जहां अक्सर ट्रक ड्राइवर और मजदूरों का आना-जाना रहता है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी आपसी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था।
चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज करना शुरू कर दिया है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि खुलेआम इस तरह की घटनाएं होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। भरौला पुलिया के पास हुई यह वारदात जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर इशारा करती है, जिस पर नियंत्रण जरूरी है।
