जमीनी विवाद में बोलेरो को आग के हवाले करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के बरछड गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर बोलेरो वाहन में आग लगाने की घटना सामने आई है। वाहन मालिक किसान हीरालाल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि विवादित जमीन को लेकर दबाव बनाने के लिए कुछ लोगों ने उनकी खड़ी बोलेरो को ट्रैक्टर से टक्कर मारी और बाद में आग के हवाले कर दिया।
बोलेरो में बैठा बेटा बाल-बाल बचा
फरियादी हीरालाल विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपने परिवार के साथ खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें उनका बेटा बैठा हुआ था। तभी विजय पटेल, संतोष पटेल और सुशील पटेल सहित 20 से 25 लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और बोलेरो में टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन में आग लगा दी गई। हीरालाल का कहना है कि उनका बेटा समय रहते बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।
सात लाख नगद और जेवरात जलने का दावा
हीरालाल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि बोलेरो में सात लाख रुपये नगद, करीब पांच तोला सोना-चांदी और कई महत्वपूर्ण कागजात रखे थे, जो आग लगने से पूरी तरह जल गए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इसी दबाव में यह घटना अंजाम दी गई है। इस विवाद का प्रकरण एसडीएम कोर्ट मानपुर में विचाराधीन है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की शिकायत अमरपुर चौकी में दर्ज कराई गई है। चौकी प्रभारी एसएन प्रजापति ने बताया कि मामले में आगजनी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घटना की जड़ जमीनी विवाद ही प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान की जा चुकी है और मामले की विवेचना की जा रही है।
गांव में तनाव, जांच जारी
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद कई महीनों से चल रहा था, लेकिन बोलेरो में आग लगाने की घटना ने विवाद को और गंभीर बना दिया है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.