Sidhi news:गुलाब सागर बांध का गेट खोलने से उफान पर आई महान नदी दी में पुल पार करते समय एक प्रौढ़ के के बहने ब का मामला सामने आया है। घटना पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत बुधवार को दोपहर करीब 4 बजे देवरक्ष गांव की है। बताया गया कि दूबीडोल व देवरक्ष गांव को जोडने. के लिए महान नदी पर पुल निर्मित है। गुलाब सागर बांध का गेट खोलने के बाद नदी उफान पर थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद देवगढ़ निवासी पंचूलाल पिता डबाली कोल टूबीडोल की ओर से देवरक्ष गांव आने नदी पार करने लगा। नदी के दोनों पार खड़े लोगों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। बीच पुल में पहुंचने पर वह अपना संतुलन नहीं बना पाया और नदी के तेज बहाव में बह गया।
sidhi news:घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों द्वारा खड्डी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खड्डी चौकी प्रभारी गंगा सिंह मार्कों द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के कारण बुधवार को तलाश बंद कर दी गई। बता दें की महान नदी आगे चलकर भंवरसेन घाट में सोन नदी में मिल जाती है। खड्डी पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सिंह माकों ने बताया, घटना के बाद गुलाब सागर बांध के गेट बंद करा दिये गए हैं। अब गुरूवार को नदी में बहे प्रौढ़ की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाएगा।