बैंक के बाद ज्वेलर्स पर धावा, 40 मिनट तक तांडव कर फरार हुए चोर
उमरिया (7999276090)
शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सहकारी बैंक में चोरी की वारदात के महज एक दिन बाद ही चोरों ने सोमवार तड़के एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार अज्ञात चोरों ने नगर के विनोबा मार्ग स्थित अंजली ज्वेलर्स को निशाना बनाया और करीब 40 मिनट तक दुकान के अंदर तांडव मचाने के बाद लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
आधी रात दुकान पर धावा
जानकारी के अनुसार बीती रात देर तक चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से अंजली ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ा। दुकान के अंदर दाखिल होने के बाद चोर करीब 40 मिनट तक जमकर तलाशबीन करते रहे। इस दौरान उन्होंने शोकेस और दराजों को खंगाला और चांदी सहित अन्य कीमती आभूषण समेट लिए। सुबह जब दुकान का ताला टूटा देखा गया तो इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और नगर में दहशत का माहौल बन गया।
आठ लाख के जेवरात गायब
दुकान संचालक के मुताबिक चोरों ने करीब आठ लाख रुपए मूल्य के चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कीमती सामान भी गायब है जिसकी कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
लगातार घटनाओं से बढ़ी चिंता
महज 24 घंटे के भीतर बैंक और ज्वेलर्स पर हुई दो बड़ी वारदातों ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुलेआम दुकान का ताला तोड़कर चोरों का अंदर 40 मिनट तक घूमना इस बात का साफ संकेत है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन-ब-दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
लगातार चोरी की घटनाओं ने नगरवासियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी सिर्फ कागजों तक सीमित है। हालात यह हैं कि अपराधी खुलेआम ताले तोड़कर दुकानों में घुस रहे हैं और आधे घंटे से ज्यादा समय तक वारदात को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जा रहे हैं।
थाना प्रभारी से संपर्क नहीं
इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। आमजन का कहना है कि जब थाना प्रभारी ही जवाबदेही से बच रहे हैं, तो अधीनस्थ अमले से सख्ती की उम्मीद करना व्यर्थ है।
नगर में फैली दहशत
सुबह जैसे ही घटना की जानकारी फैली, पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया। व्यापारी वर्ग खास तौर पर चिंता में है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ते अपराधों से कारोबार प्रभावित हो रहा है और असुरक्षा की भावना के चलते लोग रात में दुकानों को लेकर अधिक सजग रहने लगे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
नगर के हालात यह संदेश दे रहे हैं कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। वरना अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा पर लगातार खतरा मंडराता रहेगा।
