---Advertisement---

Ajab gajab:लहसुन के विवाद को लेकर हाईकोर्ट का आया जवाब

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Ajab gajab: मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला फिर से निकलकर सामने आया है जो सुर्खियों में है। हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है यह पहले भी मामला गरमा चुका है यह उसे वक्त की बात है जब साल 2015 था। यहां 2015 में लहसुन को लेकर विवाद चढ़ गया था जहां कुछ अधिकारियों ने इसे मंडी में बेचने के लिए रखा था जबकि कुछ लोगों ने इसे मसल मान लिया तो कुछ लोगों ने इसे सब्जी मान लिया।

विवाद इतने में खत्म नहीं हुआ विवाद बढ़ता गया जहां यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया था। हाई कोर्ट में पहुंचने के बाद 2015 में फैसला आया था जहां पर हाईकोर्ट ने इसे सब्जी मान लिया था। लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि लहसुन की सब्जी आज तक किसी ने नहीं खाई है। और आज भी लोग लहसुन को सब्जी नहीं मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि मसाले के अंदर इस रखा जाए।

जहां 9 साल बीत जाने के बाद आखिरकार एक बार फिर से लहसुन का विवाद सामने आ गया है लेकिन हाई कोर्ट के इंदौर बेंच ने एक आदेश जारी कर दिया है जहां उसे आदेश के तहत इसे अपना पूर्वक आदेश मानते हुए उसे सब्जी की ही श्रेणी में रख दिया गया।

Ajab gajab : जाने आखिर क्या है पूरा मामला

आपको बतादे की यह कोई पहला मामला नहीं है और ना ही ये बहस आज की है बल्कि यह साल 2015 का विवाद है. दरअसल बीते साल 2015 में कुछ किसान संगठनों के अनुरोध को देखते हुए लहसुन को सब्जी की कैटगरी में इसे डाल दिया गया था. जिसके बाद बाद में कृषि विभाग ने इस आदेश को रद्द करते हुए, लहसुन को फिर से मसाले का दर्जा दे दिया था. वही कृषि विभाग ने इसके पीछे यह दलील दी कि कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम, 1972 में लहसुन को मसाला बताया गया है।

हलाकि किसान संगठनों को यह बात रास नहीं आई थी और उन्होंने वर्ष 2017 में फिर से इस मामले को रिव्यू पिटिशन कोर्ट में दायर कर दिया गया था। जहा अब 9 साल बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस पर अपना फैसला सुनाया है.

Ajab gajab :क्या कहा हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने

आपको बतादे की एमपी के हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस फैसले में 2015 वाले फैसले को ही बरकरार रख लिया है और लहसुन को सब्जी बता दिया है। यानी कुलमिलाकर अब लहसुन फिर से सब्जी की लिस्ट में आ गया है. जबकि, कृषि विभाग ने इसे मसाले की श्रेणी में अभी रख रखा था. जहा अब देखना ये होगा कि क्या कृषि विभाग इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ले जाता है या इसे सब्जी मान कर इस मामले को शांत कर देता है.

जाने आखिर लहसुन भारत आया कहां से

तो हम यह भी जान लेते हैं कि आखिर लहसुन शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है और लहसुन भारत देश में आया कहां से है। आपको बता दे की एनआईएच की रिपोर्ट के अनुसार, लहसुन को लेकर कहा जाता है कि यह भारत मध्य एशिया यानी आज के ईरान, तुर्कमेनिस्तान, और उज़्बेकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों से आया है। इतना ही नहीं कुछ इतिहासकार कहते हैं कि लहसुन सबसे पहले पश्चिमी चीन के पास स्थित तियान शान पर्वत पर पाया गया और फिर यहीं से वह भारत और पूरी दुनिया में पहुंचा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment