attack on trust: मालिक ने किया भरोसा पर ड्राइवर ने लगा दी लाखों की उन्हें चपत
एमपी के जबलपुर में एक ड्राइवर ने अपने मालिक की कार ड्राइविंग के साथ साथ उसके बैंक खाते में सेंध लगा दी।
attack on trust: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बार फिर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां पर किसी के ऊपर भरोसा करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दरअसल पूरा मामला जबलपुर के साकार नगर तिलहरी निवासी रिटायर्ड अधिकारी 71 वर्षीय विजय कुमार शर्मा ने गोराबाजार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि ड्राइवर अनिकेत कुमार पारस, बीते 8 महीनों से उनके पास ड्राइवर की नौकरी कर रहा था।
जहा उनके ड्राइवर अनिकेत ने उनके एसबीआई बैंक की बिलहरी शाखा में स्थित बचत खाते से यूपीआई के माध्यम से 4 लाख 44 हजार 900 अपने और रिश्तेदारों, दोस्तो के बैंक खातों में ट्रांसफर कर हड़प लिए है।
attack on trust: ट्रांजेक्शनों का विवरण:
1. 20-4-24: 18,600 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।
2. 21-4-24: 4,300 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।
3. 24-4-24: 4,500 रुपये आमिर मंसूर अली के मोबाइल में।
4. 24-4-24: 7,000 रुपये दीपक पटेल के मोबाइल में।
5. 27-4-24: 4,000 रुपये।
6. 28-4-24: 4,000 रुपये।
7. 1-5-24: 4,800 रुपये।
8. 3-5-24: 2,500 रुपये।
9. 9-5-24: 15,200 रुपये।
10. 13-5-24: 7,000 रुपये।
11. 15-5-24: 13,000 रुपये।
12. 26-5-24: 30,000 रुपये।
13. 27-5-24: 50,000 रुपये।
14. 27-5-24: 50,000 रुपये।
15. 30-5-24: 70,000 रुपये।
16. 4-6-24: 90,000 रुपये आकाश कुमार पवार के मोबाइल में।
17. 4-6-24: 10,000 रुपये आनद मिश्रा के मोबाइल में।
वही पूरे मामले मे एडिशनल एसपी जबलपुर सूर्यकांत शर्मा के अनुसार शिकायत पर आरोपी अनिकेत कुमार पारस के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। जहा आरोपी अनिकेत कुमार पारस, उम्र 21 वर्ष, निवासी नई बस्ती कजरवारा, को अभिरक्षा में लेते हुए उससे मोबाइल जब्त किया गया और विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इसे भी पढ़े :-Alligator took birth:प्रदेश में फैली खुशी की लहर,आए 180 नए मेहमान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb