---Advertisement---

Sidhi news:महिला संबंधी अपराध रोकने को लेकर जागरुकता अभियान शुरू

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष श्रीवास्तव, डीएसपी गायत्री तिवारी तथा एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक चुरहट पुष्पेन्द्र मिश्रा द्वारा आपराधिक गतिविधियों को रॉकने के लिए स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:इस तारतम्य में नगर निरीक्षक चुरहट पुष्पेन्द्र मिश्रा द्वारा सरस्वती स्कूल एवं कन्या स्कूल का भ्रमण कर स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई। साथ ही बच्चों को जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी सहित एसडीओपी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने बतायाकि छात्र-छात्राएं निर्भीक होकर अध्यापन कार्य करें उन्होने कहा कि बच्चों का भविष्य आने वाले दिनों के लिए अव्वल रहे इसके लिए बच्चे पढ़ाई करें। सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि महिलाओं के आपराधिक गतिविधियों में जो भी लिप्त पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उन्होने खुल अपना मोबाईल नंबर देकर बच्चों को बताया गया कि हमें कॉल करें एवं अभिभावकों को भी नंबर देकर ऐसी कोई दिक्कतें हो तो सूचित किया जाए। हमारे पुलिस अधीक्षक जिले मेंमहिलाओं के आपराधिक गतिविधियों को रॉकने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। जिसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में जन जागरुकता अभियान भी जरूरी है। पुलिस थाने में आकर अभिभावक या फरियादी निःसंकोच जानकारी दें। उनका हर समस्याओं का निदान किया जाएगा एवं जो भी महिलाओं के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहेंगे उन्हें किसी भी तरह से बक्सा नहीं जाएगा। महिला अपराधों में संबंधित पुराने जो भी प्रकरण हैं उनका निराकरण किया जाता है। इस संबंध में थाने में आरोपियों को तलब कर कार्यवाही की जाती है। पहले तो आरोपियों को समझाईस दी जाती है यदि दोबारा गलती करते हैं तो उन पर कठोर कार्यवाही भी की जाती है। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment