---Advertisement---

Bagheswar dham:बागेश्वर बाबा का बयान मचा रहा धमाल,देखे वीडियो

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Bagheswar dham : छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओ के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Bagheswar dham : बागेश्वर बाबा ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों में लगातार आक्रमण हो रहे हैं ,आग लगाई जा रही है, उसे लेकर मन बहुत ब्यथित और अप्रसन्न है,वहीं भारत सरकार ने कदम उठाया और बांग्लादेश के हिन्दू बहुत संख्या मे भारत आना प्रारम्भ हो गए, उसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि सरकार से एक और अपील है कि जितने भी हिंदू बांग्लादेश में फंसे हैं, अगर भारत आना चाहे तो न सिर्फ उन्हें शरण दी जाए बल्कि उनको बिशेष अधिकार दिए जाएं। धीरेंद्र शास्त्री आगे बोले , चलो बांग्लादेश के हिंदुओं की तो व्यवस्था हो जाएगी।

प्रश्न यह उठाता है कि बांग्लादेश के हिंदू तो भारत मे आकर के शरण लेंगे, लेकिन कल अगर यही मुद्दा यही स्थिति भारत में उत्पन्न हुई तो भारत का हिंदू कहां जाएगा, हिंद महासागर, अटलांटिका या हिमालय।

Bagheswar dhamउन्होंने कहा कि हम किसी भी मजहब के खिलाफ नहीं, भारत में सब को रहने का अधिकार है, संविधान में सबको अधिकार है, भारत में होना भी चाहिए ,लेकिन हिंदुओं से ही सवाल है कि अगर यह स्थिति भारत में निर्मित हुई तो आप जाओगे कहां ? बागेश्वर बाबा बोले की इसीलिए हम कहते हैं हिंदू राष्ट्र चाहिए और सबको अधिकार चाहिए और कम से कम एक जैसा एक जैसा होगा हिंदुओं के लिए हो।

बागेश्वर बाबा बोले जो बांग्लादेश का हाल वो भारत में न हो ,इसलिए जागो हिन्दू जागो , भागो मत ,वरना तुम्हे बांग्लादेशियो की तरह तुम्हे भी देश छोड़ना पड़ेगा, न्यूजीलैंड से वापस भारत लौटने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बयान जारी किया है आखिर में बागेश्वर बाबा ने कहा है कि हम हनुमान जी से बांग्लादेश में सुख शांति के लिए अर्जी भी लगाएंगे।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,बागेश्वर बाबा

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment