Bagheswar dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसे वायरल करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Bagheswar dham : मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे भारत की बहुचर्चित संतों में से एक इन दोनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी प्रसिद्ध है। उनकी प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है जहां पर उनके खिलाफ टिप्पणी करना प्रदेश उपाध्यक्ष को भारी पड़ गया। क्या आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल करने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
Bagheswar dham : आपको बता दे की जबलपुर क्षेत्र के अंतर्गत पनागर सिटी में इस प्रकार की घटना निकलकर सामने आई है जहां पर पनागर के रहने वाले उनके अनुयायियों में से एक व्यक्ति ने यह फैसला किया और उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया साथ ही उसे वीडियो क्लिपिंग को भी उसमें ऐड किया गया।
वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता था कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर अलग-अलग आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं न केवल उन्हें बुरा भला कहा है बल्कि उन्हें अपमानित और अभद्र भाषाओं का प्रयोग करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
जिसके फल स्वरुप मध्य प्रदेश के जबलपुर सिटी के अंतर्गत पनागर थाना में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले को दर्ज कर लिया है और पनागर पुलिस अब पूरी कार्यवाही कर रही है। जहां यह खबर फैलते ही पूरी तरह से सनसनी फैल गई है और अब इसे और भी अधिक लोगों के द्वारा शिकायत देखी जा सकती है जहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई अलग-अलग स्थान में जाकर आवेदन देने की फिराक में है।