---Advertisement---

Bagheswar dham:पूरा हुआ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का मौन व्रत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Bagheswar dham : बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का पूर्ण हुआ मौन उपवास

व्रत स्नान के बाद केन नदी के तट पर हुआ रामनाम संकीर्तन

Bagheswar dham : छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नौ दिनों तक मौन व्रत साधना में रहे। साधना पूर्ण होने के बाद वे 30 किमी दूर स्थित सूरजपुरा के राजपुर घाट पहुंचे जहां व्रत स्नान के बाद पूजा अर्चना की। विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ महाराजश्री को स्नान कराया। यहीं पर श्रीरामनाम संकीर्तन भी हुआ। महाराजश्री ने ज्ञानेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए उनका अभिषेक किया।

शारदीय नवरात्रि पर महाराजश्री ने मौन व्रत का संकल्प लिया था। नौ दिनों तक मौन रहकर उन्होंने जगत जननी का स्मरण किया। नाम जपकर महाराजश्री ने साधना की है। जनकल्याण एवं भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेकर महाराजश्री लगातार शक्ति सृजन में लगे हैं। उपवास पूर्ण होने पर शनिवार सुबह महाराजश्री व्रत स्नान करने सूरजपुरा के राजपुर घाट पहुंचे।

देश की सबसे शुद्ध नदी केन में उन्होंने स्नान किया और वहीं घाट किनारे स्थित भगवान ज्ञानेश्वर महादेव को प्रणाम किया। यहीं पर नाम संकीर्तन भी किया गया। महाराजश्री के साथ पहुंचे लोगों ने भाव के साथ नाम संकीर्तन किया। महाराजश्री अब धाम में रोज दिव्य दरबार लगाएंगे।

हालांकि महाराजश्री ने घोषणा की थी कि वे रविवार को दरबार लगाने के स्थान पर साफ-सफाई और बैठकों पर ध्यान देंगे ताकि बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त किया जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment