---Advertisement---

Sidhi news:अवैध मादक पदार्थ 10.23 ग्राम स्मैक मय एक नग मोबाईल जप्त कर बहरी पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर मामला किया गया पंजीबंद्ध।

Sidhi news: थाना प्रभारी बहरी को दिनांक 29.09.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि संजय उर्फ छोटे दीक्षित निवासी डढिया परसवार का बहरी अमिलिया मार्ग पर बंद पडे क्रेसर के पास अवैध रूप से स्मैक बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी बहरी द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार बहरी अमिलिया मार्ग पर बंद पडे क्रेसर के पास भेजा गया जहा टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर क्रेसर के पास पक्का मकान की सीढ़ी पर बैठे एक संदेही को पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संजय उर्फ छोटे दीक्षित पिता स्व. सुखराम दीक्षित उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डढिया थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराकर उसकी तलासी ली गई। तलासी के दौरान संदेही के लोवर से एक नग मोबाईल फोन एवं जहा पर संदेही बैठा था वही बगल में एक पालीथीन मिली जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें मटमैले भूरे रंग का स्मैक जैसा पदार्थ पाया गया जिसका तौल करने पर 10 ग्राम 23 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन कीमती 30700 रुपये पाया गया जिसे समक्ष गवाहों के विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर एनडीपीएस की धारा 8/21/22 के तहत मामला पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, सउनि भूपेन्द्र बागरी, प्र.आर. संत कुमार सिंह, आरक्षक राजकमल भुर्तिया एवं प्रभात तिवारी की अहम भूमिका रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment