Bandhavghar: जंगल में चार हाथियों की संदिग्ध मौत चार की हालत गंभीर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar: उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है जिसे पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना मंगलवार की शाम की है जहां खितौली परिक्षेत्र के सलखनीया के जंगल में करीब 15 हाथी घूम रहे थे जिनमें से आठ हाथियों की तबीयत अचानक खराब हो गई उनका चक्कर जैसे आने लगा और वह सभी गिर गए। जब तक डॉक्टर आ आते तब तक चार हाथियों की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा चार हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Bandhavghar: हालांकि यह किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी स्पष्ट रूप से नहीं मिली है जहां डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंच गया है और मौके पर जांच कर रहा है. इसके अलावा वन विभाग की टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है। जैसे ही इसकी खबर बाहर निकली वैसे ही पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया पूरे प्रदेश में चार हाथियों की एक साथ मौत और चार की हालत गंभीर होने पर मध्य प्रदेश का पूरा प्रशासन हिल गया है।
Bandhavghar: मिली जानकारी के अनुसार झुंड में अभी सात हाथी और भी शामिल थे जिनकी निगरानी लगातार की जा रही है। जंगल के अंदर झुंड में वे सभी हाथियों को नजर बंद किया गया है। वही जब इस संबंध में क्षेत्रीय उपसंचालक पीके वर्मा को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया l