---Advertisement---

Betul crime:प्रोफेसर की आंखों में डाली मिर्च और लाठी डंडों से कर दी पिटाई

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Betul crimeआंखों में मिर्च झोंककर प्रोफेसर को बेहोश होने तक पीटा

जेएच कालेज में लाठी और डंडों से पिटाई करने पर मामला दर्ज 

Betul crime: बैतूल जिले के सबसे पहले जयवंती हाक्सर महाविद्यालय में शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने लाठी और डंडे लेकर प्रोफेसर के केबीन में पहुंचे और उनकी आंखों में मिर्च पाऊ डर झोंककर बेरहमी से बेहोश होने तक पिटाई की। इसके बाद प्रोफेसर को अधमरा छोड़कर सभी फरार हो गए। घायल प्रोफेसर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 147, 148, 506 के तहत कोतवाली में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी में दिख रहे हमलावर

Betul crime: जेएच कालेज में शुक्रवार दोपहर को प्रोफेसर नीरज धाकड़ के साथ 5 से 7 आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के बाद आरोपी बाहर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। वे सीधे कॉलेज के संस्कृत विभाग में गए और वहां स्टूडेंट्स के साथ चर्चा कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ पर हमला कर दिया।

कोई नहीं आया बचाने

बदमाश जब प्रोफेसर नीरज को पीट रहे थे। तब कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। पिटाई होने पर जब वे बेहोश हो गए, तब हमलावर मौके से भाग गए। बाद में कॉलेज के दूसरे प्रोफेसर्स और स्टाफ ने घायल नीरज धाकड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल शिफ्ट कर दिया गया। उनके सिर और हाथ-पैर में चोट आई है। हमलावरों में से एक की पहचान अन्नू ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

महीने भर पहले हुआ था विवाद

Betul crime: बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले प्रोफेसर नीरज का कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट अन्नू ठाकुर से कॉलेज में ही विवाद हो गया था। वह संस्कृत विभाग से प्रोफेसर की सील और लेटर हेड लेकर भाग रहा था। उस समय प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया था। तब भी उसकी प्रोफेसर से झूमाझटकी हुई थी। बताया जा रहा है कि कॉलेज में कुछ छात्राओं की स्कॉलरशिप के मामले को लेकर अन्नू ठाकुर वहां पहुंचा था। वह एक साल पहले कॉलेज में एमए का छात्र रहा है।

प्रोफेसर के हाथ-पैर हो गए फ्रैक्चर

असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ ने बताया, मैं सुबह साढ़े 10 बजे से संस्कृत डिपार्टमेंट में बैठा था। स्टूडेंट्स से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा कर रहा था। मेरे पास पांच बच्चे थे। उसी समय पांच लड़के आए, उन्होंने मेरी आंखों में मिर्ची डाली और लठ से मारना शुरू कर दिया। मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया। मैं बेहोश हो गया। मैंने इन लड़कों को देखा है, ये अन्नू ठाकुर के लड़के थे। नीरज ने कहा कि उन लोगों ने मुझे क्यों मारा यह पता नहीं। वे मेरी हत्या करना चाहते थे। मेरे सिर में कम से कम 10 डंडे मारे। मेरे दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं, पैर फ्रैक्टर हो गया।

सील लेकर पहले भाग गया था अन्नू

उन्होंने यह भी बताया कि एक महीने पहले की घटना है कि अन्नू ठाकुर कॉलेज की मेरी ऑफिशियल सील लेकर चला गया था। उस समय मैं बच्चों की परीक्षा ले रहा था। वह बोलने पर भी नहीं माना। उस समय उसने मेरे साथ हाथापाई की थी। लेकिन बात दब गई थी। हालांकि मैंने थाने में सामान्य रूप से शिकायत की थी, उसकी मेरे पास पावती भी है। वह मेरी सील मांग रहा था, नहीं देने पर मेरे सात झड़प की थी।

जान लेने की हुई कोशिश: मदान

जेएच कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान ने बताया कि जो हमलावर हैं, वे असामाजिक तत्व हैं, हमारे कॉलेज के स्टूडेंट नहीं हैं। मुझे जानकारी मिली है कि 5-6 लोगों ने आकर प्राध्यापक पर हमला किया, उनको रॉड से मारा है। जान लेने की कोशिश की गई है। वजह तो पता नहीं है, लेकिन मुझे किसी ने अभी बताया कि पिछले दिनों कुछ बच्चे उनकी सील लेकर भाग रहे थे। तब प्रोफेसर ने उन्हें रोका था। झीना झपटी हुई थी। उनकी महानता थी कि उन्होंने बच्चों को माफ कर दिया था।

कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अन्नू ठाकुर नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले प्रोफेसर के आंखों में मिर्च डाली, फिर रॉड से हमला किया है। हम स्पॉट पर पहुंचे तब तक प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। हम उन्हें वहां देखने भी गए थे। प्रोफेसर की शिकायत पर अन्नू ठाकुर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

इसे भी पढ़े :-grandfather’s murder:पोते की गुनाहों की सजा बाबा को मिली,की गई हत्या

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment