---Advertisement---

Sidhi news: कन्या पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: प्रशासन ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर ली है। सीधी शहर व कमर्जी क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाएं सोन नदी के गौ-घाट में विसर्जित की जाएंगी। जबकि, रामपुर नैकिन क्षेत्र की प्रतिमाएं सोन नदी के शिकारगंज, चुरहट अंचल की प्रतिमाएं कोल्दहा घाट व बहरी-अमिलिया अंचल की प्रतिमाएं जोगदहा घाट में विसर्जित की जाएंगी।

Sidhi news: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते समय भक्तों को गहरे पानी में जाने से रोकने पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिसबलों को संबंधित तटों पर तैनात किया गया है। नवरात्र की नवमी पर शुक्रवार को कन्या भोज व भंडारे का जगह-जगह आयोजन हुआ। दुर्गा पंडालों में हवन-भंडारा के साथ सुबह से ही कन्याभोज व भंडारे शुरू हो गए थे। घरों में भी पूरे दिन अनुष्ठान होते रहे। प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भी नवमी पर कन्या भोज हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिले में नवमी पूजन के साथ ही शारदीय नवरात्रि की चहल-पहल भी थम गई है। आज शनिवार को दशहरा के पावन अवसर पर दुर्गा प्रतिमाओंका विसर्जन भी किया जाएगा, जिसकी तैयारी में दुर्गा समिति के सदस्य लगे हुए हैं। कुसमी अंचल के भक्त नवरात्रि के पावन पर्व में मां की भक्ती में लीन है, जिससे पूरा अंचल भक्तिमय बना हुआ है। कुसमी अंचल के सभी गांवो में मांदुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिसकी पूजा पाठ भी विधिवत पंडित पुरोहितों के माध्यम सभी जगहों में कराई जा रही है। वहीं कुसमी क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी मां अष्ठभुजी माता के मंदिर में नवरात्रि के शुरुआती दिनों से ही भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा था।

Sidhi news:अष्ठभुजी मंदिर गोतरा मां के दरबार में प्रातरू काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो शाम तक अनवरत रूप से जारी रहा, देवी को जल चढ़ाने, नारियल चुनरी चढ़ाने के साथ ही मान मनौती,कन्या भोज का दौर भी शाम तक चलता रहता। मां के दर्शन के लिए आसपास के श्रद्धालुओं के अलावा दूर-दूर तक के श्रद्धालु भी मां के दरबार मे पहुंचते ते हैं, हैं, नवरात्रि के अवसर पर पंचमी और नवमी को भारी भीड़ देखने को मिली।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment