Bhind news:कोचिंग हब बना अखाड़ा,आधा दर्जन छात्रों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस बेखबर
Bhind news : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में छात्रों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में आधा दर्जन से अधिक छात्र आपस में भिड़ते, गाली-गलौज करते और एक-दूसरे की साइकिल व बाइक फेंकते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हाउसिंग कॉलोनी कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है, जहां रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। बताया जाता है कि इसी बीच आपसी खींचतान और व्यक्तिगत विवाद के चलते छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई।
Bhind news : वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 से 6 छात्र मिलकर दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान एक छात्र की मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया गया, वहीं दूसरे छात्र की साइकिल को उठाकर फेंक दिया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग होटल की लॉबी से यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना दो दिन पुरानी है और लेक व्यू होटल के सामने हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि मारपीट के बाद भी किसी भी छात्र ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज नहीं कराई। नतीजतन, पुलिस इस पूरे मामले से पूरी तरह अनजान बनी हुई है।
गौरतलब है कि हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में आए दिन छात्रों के बीच झगड़े और विवाद की स्थिति बनती रहती है। इस तरह की घटनाओं ने यहां पढ़ाई करने वाले अन्य छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों का कहना है कि पुलिस को इस इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि कोचिंग हब पढ़ाई का केंद्र बना रहे, न कि छात्रों के लिए विवाद का अखाड़ा।