Umaria News: गाय से टकराई बाइक, मासूम समेत परिवार के चार सदस्य घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया ज़िले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक सड़क पर अचानक आई एक गाय से टकरा गई। यह दुर्घटना करकेली क्षेत्र के करही टोला निवासी प्रभाकर बैगा के परिवार के साथ बंधा नाला के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभाकर बैगा (32 वर्ष), उनकी पत्नी सोमबाई (26 वर्ष), रिश्तेदार शकुंतला बाई (28 वर्ष) और उनकी तीन वर्षीय मासूम बेटी प्राची बैगा, सभी एक ही बाइक पर सवार होकर करकेली से छुहाई जा रहे थे। जैसे ही वे बंधा नाला के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक गाय आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सीधी गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में सभी घायल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। आए दिन इस मार्ग पर आवारा मवेशियों की उपस्थिति के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आवारा मवेशियों की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन तत्काल प्रभावी उपाय करे, जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि हादसे में घायल तीन वर्षीय मासूम बच्ची की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।