Sidhi news:बाइक से जा रहे युवक को पीछे से जीप चालक ने टक्कर मार दिया।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला
Sidhi news:जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार की दोपहर करीब दो बजे की है। बताया गया कि मझौली थाना अंतर्गत महखोर गांव निवासी भगवतीशरण पिता आत्मानंद मिश्रा (32) बाइक में सवार होकर जा रहे थे, रास्ते में अज्ञात जीप चालक द्वारा टक्कर मार दिया गया।
Sidhi news:जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजनों को जानकारी होने पर निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित बेहोशी की हालत में होने से पुलिस कथन दर्ज नहीं कर पाई है।