bloodied corpse: महिला और उसकी दो बेटियों की हुई निर्मम हत्या
bloodied corpse: सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस में मंगलवार रात घर में महिला और उसकी दो बेटियों के रक्त रंजित शव मिले है। धारदार हथियार से मां और बेटियों की हत्या की गई है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पति और देवर पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। जहा पुलिस ने दोनों को अभीरक्षा में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में उसकी पत्नी 30 वर्षीय वंदना पटेल 10 वर्षीय अवंतिका और 3 वर्षीय अनविका पटेल का शव पुलिस कंट्रोल रूम के सामने नेपाल पैलेस में स्थित उनके मकान में मिला है।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल की जांच की मृतिका वंदना पटेल के मायके वालों का कहना है कि घर में अक्सर कलेश बना रहता था। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने जाकर जांच पड़ताल की बुधवार सुबह मकान से शव का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मकान में महिला दो बेटियों और पति के अलावा उसकी सास भी रहती थी जो घटना के समय अपनी बेटी की ससुराल में थी। वही देवरा दमोह में सरकारी नौकरी करता है मृतिका का पति विशेष पटेल स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है।
डॉ संजीव उइके एएसपी सागर
इसे भी पढ़े :-letter to the judge:कलेक्टर ने हाईकोर्ट मे भेजी चिट्ठी,नाराज हुए चीफ जस्टिस
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.