Burning truck : चाकघाट थाना अंतर्गत चलता ट्रक बन गया आग का गोला, नागपुर से गोरखपुर जा रहा था चना से लोड ट्रक.
शॉर्ट सर्किट से भड़की ट्रक में आग. धू-धू करके जला ट्रक
Burning truck: रीवा जिले के चाकघाट थाना अंर्तगत रविवार की देर रात एक चलते ट्रक में अचानक से आग भड़क गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. हादसे के दौरान ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचा ली.
स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके में पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और घंटो की खड़ी मशक्कत कर बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है की ट्रक चालक ट्रक में चना लोड करके नागपुर से गोरखपुर की ओर जा रहा था ट्रक जैसे ही चाकघाट पहुंचा तभी अचानक से उसमे शार्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई.
देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया. हालाकि घटना की शिकायत अबतक पुलिस में नही की गई अनुमान लगाया जा रहा है ट्रक में लाखो रुपय का चना लोड था जो पूरी तरह से खराब हो गया. कहीं ट्रक में लगी भीषण आग का विडीयो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े :Madhya Pradesh : राज्य सरकार की नई योजना हुई जारी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb