Bandhavghar: माँ की मौत के बाद आया था बांधवगढ़, अब सीधी मे हुआ वापस
उमरिया तपस गुप्ता
Bandhavghar : उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे 2 सालों से रहा बाघ हर संजय टाइगर रिजर्व में वापस आ गया है। जिसकी जानकारी टाइगर रिजर्व के संचालक ने दी है।
Bandhavghar : आपको बतादे की उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े मे पल रहे बाघ को कुछ दिन पूर्व संजय गांधी टाईगर के जंगल मे छोड़ दिया गया है। बताया गया है कि करीब दो साल पहले संजय टाईगर रिजर्व मे मां की मौत के बाद अपनी बहन के सांथ भटक रहे शावक को लाकर मगधी रेंज के बहेरहा बाड़े मे रखा गया था। पूरी तरह वयस्क हो जाने पर उसे वापस संजय गांधी टाईगर रिजर्व के मोहन रेंज मे छोड़ा गया।
Bandhavghar : इससे पूर्व बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा की उपस्थिति मे वन्यप्राणी चिकित्सकों एवं दल ने इस नर बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे विशेष वाहन द्वारा संजय टाइगर रिजर्व सीधी रवाना किया गया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा डॉ. राजेश तोमर पशु चिकित्सक, संजय टाइगर रिजर्व सीधी की टीम एवं दीपक राज परिक्षेत्र अधिकारी मगधी विभागीय अमले के साथ उपस्थित थे।