Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कपुरी कोठार में फर्जी शिकायत का मामला सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया में काफी वायलर हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुये एडवोकेट संदीप पाण्डेय ने बताया कि 25 सितम्बर को एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट के दाबा-आपत्ति की पेशी थी जहां गांव के पचासों लोग उपस्थित थे। एसडीएम ने जब पूछा कि पंचायत का कोई प्रतिनिधि उपस्थित है क्या तो हनुमान प्रसाद मिश्र ने प्रशांत पाण्डेय की ओर इशारा करते हुये कहा कि उप सरपंच मौजूद है। प्रशांत पाण्डेय ने भी उप सरपंच के रूप में एसडीएम के सामने पेश हुये। इतना ही नहीं एसडीएम कोर्ट के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुये हनुमान प्रसाद मिश्र ने पुनः प्रशांत पाण्डेय को उप सरपंच बताया और प्रशांत पाण्डेय ने भी स्वयं को उप सरपंच होना बताया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायलर हो रहा है।
Sidhi news: इस संबंध में एडवोकेट संदीप पाण्डेय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचित नहीं है अपने परिजनों के पद को अपना नही बता सकता। यदि हनुमान प्रसाद मिश्र ने धोखे से प्रशांत पाण्डेय को उप सरपंच कह दिया तो वही पर प्रशांत पाण्डेय को विरोध करना चाहिये था कि मै उप सरपंच नहीं हूं। ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की उप सरपंच मेरी पत्नी है। कुछ फर्जी उप सरपंच बने प्रशांत पाण्डेय ने स्वयं मीडियां एवं एसडीएम के सामने स्वयं को उप सरपंच बना कर अपराध कारित किया है।