---Advertisement---

Umaria News: घुनघुटी कांजी हाउस में भूख से मरे मवेशी, प्रशासन की लापरवाही उजागर

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: घुनघुटी कांजी हाउस में भूख से मरे मवेशी, प्रशासन की लापरवाही उजागर

उमरिया

Umaria News: आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के पाली विकासखंड के घुनघुटी ग्राम पंचायत में प्रशासन की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां कांजी हाउस में बंद मवेशी भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर मर गए। हालात इतने खराब हैं कि महीनों से मृत गौवंश के अवशेष वहीं पड़े सड़ रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दुर्गंध फैल गई है और बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

Umaria News: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में घुसने वाले मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद कर दिया जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उनके लिए चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती। नतीजतन मवेशी भूख और प्यास से दम तोड़ देते हैं। इससे भी गंभीर बात यह है कि मृत मवेशियों के अवशेषों को हटाने की जहमत भी नहीं उठाई गई है। महीनेभर से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पंचायत ने अब तक निष्पादन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

Umaria News: गांव के लोगों का कहना है कि कांजी हाउस के चारों ओर फैली दुर्गंध के कारण घरों में बैठना और खाना खाना मुश्किल हो गया है। इस मुद्दे को कई बार ग्राम पंचायत के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Umaria News: जब इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह से बात की गई तो इन्होंने कहा कि वहां हमारा कांजी हाउस संचालक ही नहीं है वर्षों से बंद पड़ा हुआ है अब गांव वाले मवेशियों को बांध देते है और मवेशी खत्म हो जाते हैं हम दिखवाते है।

Umaria News: ग्रामीणों को अब प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और मवेशियों की देखभाल की उचित व्यवस्था की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment