विद्या भारती CBSE स्कूल में बालदिवस और यातायात जागरूकता सप्ताह का उत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने जीता दिल

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित विद्या भारती CBSE स्कूल में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन और सक्षम शक्ति संगठन की ओर से बालदिवस और यातायात जागरूकता सप्ताह का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूरे दिन उत्साह, सहभागिता और उपयोगी संदेशों से भरा रहा। स्कूल परिसर सुबह से ही बच्चों की चहल-पहल और रंगारंग गतिविधियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक डी. के. सरस रहे। उन्होंने बच्चों से सरल और प्रभावी तरीके से यातायात सुरक्षा से जुड़ी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क पार करने के तरीके और ट्रैफिक सिग्नल के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उनके प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों ने सीखने में खास रुचि दिखाई।
संजय गांधी ताप विद्युत गृह की वरिष्ठ रसायनज्ञ दिव्या तिवारी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों को जागरूक और अनुशासित रहने की सलाह दी। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन उमरिया की महिला संरक्षण प्रमुख और संगठन की अध्यक्षा माधवी सिंह ने बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा पर बात की। संगीत शिक्षिका और जिला महिला प्रमुख शिवांगी द्विवेदी ने बालदिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शिक्षिका और एरिया प्रभारी सविता पाठक, तथा सदस्य आकांक्षा रैकवार की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बच्चों ने इस मौके पर कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। किसी ने गीत सुनाया, तो किसी ने नृत्य और नाटिका के जरिए बालदिवस और यातायात सुरक्षा का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी कीर्ति मिश्रा ने संभाली। उन्होंने पूरे कार्यक्रम को सहज और सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, सहयोगियों और बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों और बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
