सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न, पत्रकार सुरक्षा कानून पर हुई चर्चा
उमरिया तपस गुप्ता
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा भव्य दिवाली मिलन समारोह का आयोजन भोपाल स्थित होटल अशोका लेक व्यू में किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश भर से आए लगभग 200 पत्रकारों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में भोपाल में एक भव्य पत्रकार भवन निर्माण का आश्वासन दिया और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
इस अवसर पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में संगठन विस्तार की घोषणा की गई और सभी 55 जिला अध्यक्षों को अभिनंदन पत्र भेंट किए गए। वक्ताओं ने “विधायिका और पत्रकारिता” विषय पर अपने विचार साझा किए और पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
उमरिया जिले से बृजेश श्रीवास्तव को विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।
उमरिया के पत्रकारों ने दी बधाई
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर उमरिया जिले के पत्रकारों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में मेहदी हसन, संतोष गुप्ता, राजेश शर्मा, अरुण त्रिपाठी, कौशल विश्वकर्मा, दीप नारायण सोनी, विजेंद्र तिवारी, संतोष द्विवेदी, राजा तिवारी, हीरा सिंह, राजेंद्र मिश्रा, दिनेश भट्ट, संजय विश्वकर्मा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, एजाज खान, के. डी. खान, सरताज, तपस गुप्ता, दीपू त्रिपाठी, दीपक विश्वकर्मा, ओ. पी. गुप्ता, राजू गुप्ता, कृष्ण गोपाल पांडे, गोपाल तिवारी और कृष्ण कुमार मिश्रा शामिल हैं।
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने घोषणा की कि वह आगे भी पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और हितों को लेकर इसी तरह सार्थक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
