Cg news : छत्तीसगढ़ मे गोशामल विधायक टी राजा के बिगड़े बोल
अकबरुद्दीन ओवेसी को लेकर टी राजा ने दिए विवादित बयान
Cg news : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में कांवर यात्रा और धर्मसभा सभा के आयोजन मे शामिल हुए विधायक टी राजा।
गोशामहल विधायक टी. राजा सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाँ हिंदू धर्म को बचाने के लिए सबको एकजुट होने की जरूरत है टी राजा ने ओवैसी को लेकर कहा की खाते इंडिया का और गाते हैं पाकिस्तान का उन्हें भारत माता की जय बोलने और भारत जिंदाबाद बोलने में शर्म आती है यह देशद्रोही है जो देश की हित की कभी बात नहीं करते हमें ऐसे देशद्रोहियों से बचना है हम संगठित होंगे और एक दिन भारत हिंदू राष्ट्र जरूर बनेगा।