---Advertisement---

Chachai waterfall:विंध्य का सबसे खूबसूरत जलप्रपात,करे दीदार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Chachai waterfall: मध्य प्रदेश के अगर आप निवासी हैं या मध्य प्रदेश घूमने के शौकीन है तो आपको विंध्य क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए। जहां रीवा क्षेत्र में कई ऐसी नदी है जहां वॉटरफॉल का खूबसूरत नजारा बरसात के दिनों में देखने को आपको जरूर मिल जाएगा।

Chachai waterfall :  दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा एक ऐसा ही एक शहर है, जो अपने आप में विरासत की कई धरोहरों को समेटे हुए है। जहा मध्य प्रदेश को पूरे भारत में नदियों का मायका कहा जाता है, तो वहीं इस राज्य का शहर रीवा अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स के लिए मशहूर भी है। रीवा क्षेत्र में कई ऐसी नदियां हैं जो कि पूरे मध्य प्रदेश या पूरे भारत में नहीं है यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कई नदियां है जो आखिरकार सोन नदी होते हुए गंगा नदी और यमुना नदी में विलय होती है।

इतना ही नहीं यहां कई ऐसे में पर्यटक स्थल हैं, जो प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं। वही अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और मानसून में इस सीजन में वॉटरफॉल जाना अगर आप चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे रीवा के एक बेहद खूबसूरत जलप्रपात के बारे में आखिर क्या है वो –

Chachai waterfall : वही रीवा जिले के चचाई जलप्रपात जो की बिहड़ नदी पर 130 मीटर यानी करीब 430 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं। यह प्राकृतिक झरना है जो मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे ऊंचे झरनो में से है और इसे भारत के 25वें सबसे ऊंचे जलप्रपात में गिना जाता है। आपको बतादे की यह खूबसूरत झरना रीवा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बना हुए है। वही मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक इस बेहद मनमोहक झरने का दीदार करने लाखो के संख्या में टूरिस्ट भी आया करते हैं। वही आप इस बारिस के सीजन मे रीवा के चचाई वॉटरफॉल जाने का मन बना रहे हैं, तो अलग-अलग रूट्स से आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं।

कैसे पहुंचेंगे आप यहाँ

वही रीवा तक पहुंचने के लिए आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग तीनों में से किसी का भी इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इतना ही नहीं हवाई मार्ग- मौजूदा समय में रीवा में एक एयरपोर्ट बना हुआ है। हालांकि इसके अलावा निकटतम एयरपोर्ट में खजुराहो, इलाहाबाद, जबलपुर और वाराणसी में स्थित हैं। रेल मार्ग- रीवा पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में आता है। रीवा रेलवे स्टेशन 50 किलोमीटर सतना-रीवा की शाखा लाइन के जरिए सतना से जुड़ा हुआ है।

जहा इस क्षेत्र का डी.आर.एम. जबलपुर में स्थित है। जो रीवा का रेलवे कोड रीवा-रीवा है। सड़क मार्ग- रीवा अच्छी तरह से सड़कों से जुड़ा हुआ है। यहाँ स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे शहर से गुजरते हैं। साथ ही अन्य शहरों से बसें रीवा शहर में आती हैं। शहर से होकर जाने वाले राजमार्ग एनएच 7, एनएच 27, एनएच 35 और एनएच 75 हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/latest-bichhiya-collection/

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment