चक्काजाम: पूर्व प्रदेश महामंत्री सहित कई पर केस दर्ज
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
मानपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को चक्काजाम में बदल गया। ग्राम मझौली के पास चहली मोड़ पर हुए इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री व जनपद सदस्य रोशनी सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रशासन ने समझाइश दी, फिर दोबारा जाम
थाना इंदवार पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने ताला से पनपथा आम रोड तक वन भूमि से होकर सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था। शुरू में करीब 50-60 ग्रामीण शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी. आर. नाग, एसडीओ (वन) भूरा गायकवाड़, नायब तहसीलदार सतीश सोनी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। कुछ देर बाद ग्रामीण मान गए और सड़क से हटकर आवागमन शुरू कर दिया गया।
हालांकि, थोड़ी देर बाद जनपद सदस्य रोशनी सिंह मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से दोबारा सड़क पर बैठने की अपील की। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सड़क फिर से जाम हो गई। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और सभा का आयोजन भी हुआ।
पुलिस ने बताया कानून का उल्लंघन
पुलिस के मुताबिक, बिना अनुमति सड़क जाम कर आवागमन बाधित करना अपराध है। इस पर जनपद सदस्य रोशनी सिंह, जनपद सदस्य रमाकांत पांडे, रमेश चौधरी, रामनरेश राय, मोतीलाल जायसवाल सहित 30 से 35 ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2) और 126(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रोशनी सिंह बोलीं – यह राजनीतिक प्रताड़ना है
इस कार्रवाई पर रोशनी सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक प्रताड़ना है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क निर्माण को लेकर पहले ही ज्ञापन दिया गया था। साथ ही वे लगातार क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आवाज उठा रही थीं।
उन्होंने कहा कि मैं कल से अवैध उत्खनन के मुद्दे पर धरना देने की तैयारी में थी। इसी वजह से मुझे डराने और दबाव बनाने के लिए यह एफआईआर दर्ज की गई है।
