खेत में मिला चुटदनिया पाल का शव, करेंट लगने से मौत की आशंका
उमरिया तपस गुप्ता
जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम छपडौर में देर रात एक व्यक्ति का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान चुटदनिया पाल पिता स्वर्गीय सोनैया पाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी छपडौर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि चुटदनिया की मौत खेत में बिछे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच चुटदनिया मवेशियों के लिए चारा और पानी लेने घर से निकले थे। जब दोपहर तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब 9 बजे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में उनका शव पड़ा मिला। शव देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर मानपुर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मानपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भतीजे शोभलाल पाल ने बताया कि चाचा चुटदनिया का शव स्थानीय व्यक्ति ओमकार चतुर्वेदी के खेत में मिला। उनके बाएं पैर में करेंट से जलने के गंभीर निशान थे और नाक से खून भी निकला हुआ था। इन हालातों को देखकर स्पष्ट है कि करेंट की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा और अवैध शिकार के लिए कई लोग खेतों व पानी के स्रोतों के पास विद्युत प्रवाहित तार लगा देते हैं। इस लापरवाही के कारण अब तक कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।
कुछ ही समय पहले चंदिया थाना क्षेत्र के नरवार गांव में भी एक व्यक्ति की इसी तरह करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। वहीं ग्राम पतौर में नाले पर बिछाए गए तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की जान चली गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय और नाराजगी दोनों है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई और निर्दोष व्यक्ति इस तरह की लापरवाही का शिकार न बने।
गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि करेंट वाले तार लगाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और खेतों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इंसानी जानों की यह सिलसिला थमे।